फर्रूखाबाद, आज 21 जुलाई 2023 को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को किसान हित में बारह सूत्रीय सौंपा मांग पत्र
1. ब्लाक – मोहम्मदाबाद ग्रामसभा बराकेशव की वोटिंग हो चुकी है वहां पर वोटिंग के आधार पर चकबन्दी निरस्त की जाये एवं ग्रामसभा सिनौडा पृथ्वी की वोटिंग के आधार पर चकबन्दी की जाये ब्लाक कमालगंज ग्रामसभा बहोरा कि कब्ज़ा परिवर्तन की जाँच कराई जाये।
2. आवास विकास कॉलोनी फर्रुखाबाद के अन्तर्गत किसानो की लगभग 9 एकड़ भूमि अल्लानगर उर्फ बढपुर ग्राम मसेनी के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश एवं विकास परिषद के द्वारा भूमि अधिग्रहण का प्रयास किया गया है किसानो की भूमि को बिना मुआवजे के अधिग्रहण न किया जाये एव भूमि अधिग्रहण से पहले मुआवजा भूमि अधिग्रहण कानून २०-१३-१४ के अनुसार सर्किल रेट के आधार पर किसानो को मुआवजा दिलाया जाये ।
.
3. नवाबगंज गनीपुर जोगपुर में गाटा संख्या 1503 व 1492 कि सही पैमाइश कराकर विवाद को सुलझाया जाये।
4. फर्रुखाबाद पांचाल घाट नारायन आश्रम से अमृतपुर तक गंगा तट का बांध बनवाया जाये जिससे किसानो को बाढ से निजात मिल सके ।
5. जिले में किसानो को सिचाई हेतु 18 घंटे बिजली सुचारू रूप से दी जाये एव सरकार के वादे अनुसार बिजली सिचाई हेतु मुफ्त दी जाये ।
6. जिले में आवारा पशुओ को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाया जाये एवं गौशालाओं कि व्यवस्था ग्रामसभा स्तर पर की जाये।
7. ब्लाक – कमालगंज ग्रामसभा माडल शंकरपुर में परिवार नियोजन के तहत जो पट्टे दिए गए थे जो कि निरस्त कर दिय गए थे उन्हें पुनः पात्रता के आधार पर पट्टे बहल किये जाएँ।
8. वर्तमान में इटावा बरेली हाईवे का निर्माण हो रहा है उसमे मौजा खिमसेपुर तहसील सदर जिला फर्रुखाबाद में ग्रामीण की दुकाने व मकानों को गिराया जा रहा है जिसके कारण मकान मालिकों व दुकानदारों को विधि के अनुसार उचित मुआवजा दिलाया जाये।
9. काश्तकारों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नवीनीकरण हेतु गाँव गाँव कैंप लगाकर पंजीकरण कराये जाये।
10. ब्लाक नवाबगंज ग्रामसभा हादीदादपुर मई में रतनलाल व लाल सिंह के मकान के ऊपर से जो 11000 की बिद्युत लाईन निकली है कई बार शिकायत करने के बाबजूद नहीं हटने के कारण प्रभाकर के पुत्र 11000 विद्युत लाईन कि चपेट में आकार घायल हो गया है जो फर्रुखाबाद अस्पताल में भर्ती है 11000 की बिद्युत लाईन को घर की छत से हटाया जाये।
11. जनपद फर्रुखाबाद में गंगा की बाढ से प्रभावित किसानो की जो फसलें नष्ट हुई है उनका मुआवजा सर्वे कराकर किसानो को मुआवजा दिया जाये।
12. ब्लाक कमालगंज ग्राम सभा नथुआपुर ग्राम सभा भोजपुर ग्रामसभा बहोरनपुर टप्पा में गंगा के किनारे जो तट बंध नहर विभाग द्वारा बनवाये गए हैं वह तट बंध मानक विहीन बनाये गए हैं इसमें नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी गोलमाल किया है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जाये।
जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य लक्ष्मी शंकर जिला महासचिव प्रभा कांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष कानपुर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा बा संजीव यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।