फर्रुखाबाद:जिले में सोमवार तक चलेगा फाइलेरिया का माप अपराउंड

फर्रुखाबाद, 3 जून 2022 जनपद सहित प्रदेश के 19 जिलों में 12 मई सेफाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम शूरू हुआ जो 27 मई तक चला इस दौरान किसी कारण वश जो लोग दवा खाने से वंचित रहगए हैं उनको एक जून से शुरू हुए माप अपराउंड में दवा खिलाई जा रही है,जो सोमवार 6 जून तक चलेगा| अभियान के दौरान अभी तक जिले के लगभग 14 लाख लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है lमाप अपराउंड के दौरान ब्लॉक नवावगंज के गांव नगला जोधा में फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु और मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार ने प्रतिरोधी परिवारों को समझाकर दवा खिलाईl

फाइलेरियानिरीक्षकदीपांशुनेकहाकिहमसभीकोयहदवाखानाबहुतजरुरीहै,यहहमकोफाइलेरियासेबचाएगी lदीपांशुनेबतायाकिइसगांवमेंलगभग 10 परिवारऐसेहैंजिन्होंनेदवानहींखाईथीउनकोसमझाकरखिलादीगईहै,कुछलोगनहींमिलेतोआशाकार्यकर्तासेकहदियाहैकिआनेपरउनलोगोंकोभीदवाखिलादें lमलेरियाइंस्पेक्टरनरजीतकटियारनेबतायाकिइसरोगसेअगरआपबचनाचाहतेहैंतोआपकोयहदवासालमेंएकबारजरूरखानीचाहिए l

नगलाजोधाकेरहनेवाले 75 वर्षीयरामदीननेकहाकिमुझेफाइलेरियानहीहैतोमैंइसदवाकोक्योंखाऊं | इसपरदीपांशुनेसमझातेहुएकहाकिआपकोयहरोगनहींहैलेकिनआपआगेभीइसरोगसेसुरक्षितरहेंइसलिएयहदवाखिलाईजारहीहै l

इसीगांवकेनिवासी 30 वर्षीयसुनीलनेकहाकिजिसकोयहरोगहोउसकोदवाखिलाएंतोनरजीतनेसमझातेहुएकहाकियहदवाआपकोइसलिएखिलाईजारहीहैकीभविष्यमेंभीआपकोयहरोगहोनेनपाएतबजाकरसुनीलनेदवाखाई l

जिलामलेरियाअधिकारीकेपीदुबेनेकहाकिअगरकिसीवजहसेआपनेदवानहींखाईहैतोअपनेनिकटकेसामुदायिकस्वास्थ्यकेंद्रसेप्राप्तकरदवाकासेवनअवश्यकरेंऔरअपनेआपकोफाइलेरियासेसुरक्षितकरें lडीएमओनेबतायाकिहाईड्रोसीलहोजाना, हाथीपाँवहोजानायानीपैरोंमेंसूजनहोजाना , महिलाओकेस्तनमेंसूजनआजानायहसबफ़ाईलेरियारोगकेलक्षणहैं, फ़ाईलेरियारोगमच्छरोंद्वाराफैलताहैइसबीमारीकाकारगरइलाजनहींहै।इसकीरोकथामहीइसकासमाधानहै।फाइलेरियाकेलक्षणनहींदिखनेपरभीइसदवाकासेवनकरनाजरूरीहै।डीएमओनेबतायाकिदोवर्षकीआयुसेऊपरकेलोगोंकोफाइलेरियाकीदीजायेगी।दवाखालीपेटनहींखानाहै।उन्होंनेस्पष्टकियाकिगंभीर रूप से बीमार, गर्भवतीऔरदोवर्षसेकमआयुकेबच्चोंकोफाइलेरियाकीदवानहींखानीहै।

फाइलेरिया से बचाव :
*मच्छरो से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें
*घर केआस-पास कूडे को इकठ्ठा न होने दें, कूडेदान का प्रयोग करे
*आसपास पानी न जमा होने दे
*गन्दे पानी में केरोसिन भी डाल दे
*चोट या घाव वाले स्थान को हमेशा साफ़ रखे
*पूरीबाजूकाकपड़ापहने