कायमगंज :- जैसे-जैसे दिवाली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है । बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है । कायमगंज क्षेत्र की सभी दुकानें त्यौहार के कारण सज चुकी हैं और लोगों में त्यौहार मनाने की खुशी जाहिर हो रही है लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं । इस त्यौहार पर लोग टीवी, फ्रिज , मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण , बर्तन आज की खरीदारी में जुटे हुए हैं धीरे-धीरे कायमगंज स्टेशन तथा बाजार की दुकान सज गई है। जहां लोगों को पूजा सामग्री , खिलौने बतासे ,माला ,दैनिक उपयोगी सामग्री ,पटाखे आदि की दुकानें सजी हैं। कायमगंज के एसएन एम कॉलेज में आतिशबाजी की दुकानों का आवंटन किया गया है। आज धनतेरस के दिन लोग बर्तन तथा अन्य शुभ सामग्रियों को खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं । त्यौहार आने पर महंगाई का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है । इतना जरूर है लोगों ने खरीदारी थोड़ी कम की है। जहां पहले अधिक खरीदारी होती थी आज महंगाई के वजह से लोगों ने खरीदारी में सामन की संख्या कम कर दी है । एक सवाल उठता है कि इस तरीके की महंगाई में व्यक्ति अपने परिवार का पेट पाले या फिर त्यौहार मनाए । सवाल सीधा सरकार से है सरकार महंगाई दर को नियंत्रित क्यों नहीं कर पा रही इसी के साथ दिवाली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।