फर्रुखाबाद : सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का अंतिम चरण 2 मई से अभियान को सफल बनाने में समाज आगे आए सीएमओ



फर्रुखाबाद: जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का अंतिम चरण 2 मई यानि सोमवार से शुरू होगा जो 12 मई तक चलेगा | इस दौरान नियमित टीकाकरण या अन्य किसी कारण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण किया जाएगा |
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने और गर्भवती महिला को टिटनेस और डिफथीरिया से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है |
सीएमओ ने कहा पिछले अभियान को सफल बनाने में समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा l इस सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का यह अंतिम चरण है इसको भी सफल बनाने में अपना योगदान दें l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में सघन मिशन इंद्र धनुष का पहला चरण 7 मार्च से शुरु हुआ था जिसमें 19018 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 25132 बच्चों और 6276 गर्भवती के सापेक्ष 7875 गर्भवती के टीके लगाए गए l
साथ ही कहा कि अभियान का दूसरा चरण 5अप्रैल से शुरु हुआ था जो 12 अप्रैल तक चला इस दौरान 18424 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 20345 बच्चों और 4958 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 5818 गर्भवती के टीके लगाए गएl
साथ ही कहा कि इसअभियान का अंतिम चरण 2 मई से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा इस दौरान लगभग 1571 सत्र लगाकर 16048 बच्चों और 3976 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा lसघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान काअंतिम चरण 2 मई से
अभियान के दौरान 16048 बच्चों और 3976 गर्भवती को लगेंगे टीके
बच्चों को जानलेवा बीमारियों, गर्भवती को टिटनेस और डिफ्थीरिया से बचाते हैं टीके
अभियान को सफल बनाने में समाज आगे आए सीएमओ
फर्रुखाबाद 30 अप्रैल 2022 |
जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का अंतिम चरण 2 मई यानि सोमवार से शुरू होगा जो 12 मई तक चलेगा | इस दौरान नियमित टीकाकरण या अन्य किसी कारण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण किया जाएगा |
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने और गर्भवती महिला को टिटनेस और डिफथीरिया से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है |
सीएमओ ने कहा पिछले अभियान को सफल बनाने में समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा l इस सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का यह अंतिम चरण है इसको भी सफल बनाने में अपना योगदान दें l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में सघन मिशन इंद्र धनुष का पहला चरण 7 मार्च से शुरु हुआ था जिसमें 19018 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 25132 बच्चों और 6276 गर्भवती के सापेक्ष 7875 गर्भवती के टीके लगाए गए l
साथ ही कहा कि अभियान का दूसरा चरण 5अप्रैल से शुरु हुआ था जो 12 अप्रैल तक चला इस दौरान 18424 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 20345 बच्चों और 4958 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 5818 गर्भवती के टीके लगाए गएl
साथ ही कहा कि इसअभियान का अंतिम चरण 2 मई से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा इस दौरान लगभग 1571 सत्र लगाकर 16048 बच्चों और 3976 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा l

डीआईओ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान एक विशेष टीकाकरण अभियान है lजिसमें 0-2 वर्ष के बच्चे तथा गर्भवती माता जो टीकाकरण से छूट गए हैं अथवा वंचित हो गए हैं, उनका हेड काउंट सर्वे कर विशेष टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण किया जाता है l इस अभियान के माध्यम से नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है l
डीआईओ ने बताया कि अभियान के दौरान बीसीजी, पेंटा, आईपीवी, रोटा वायरस, ओरल पोलियों, खसरा मिजल्स रूबैला, और टीडी के टीके लगाए जाते हैंl