फर्रुखाबाद:स्वास्थ्य विभाग की टीम सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को कर रही टीकाकरण के लिए जागरूक,बच्चे देश का भविष्य, उनके टीकाकरण में न करें देरी -सीएमओ

फर्रुखाबाद, 11 अगस्त 2023 जिले में इस समय मिशन इंद्रधनुष – 5.0 चल रहा है, जो शनिवार (12 अगस्त) तक चलेगा। अभियान में किसी कारण वश नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को टीके लगाए जा रहे हैं।  कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो टीकाकरण कराने से मना कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के सहयोग से उन्हें समझा कर टीकाकरण के लिए राजी कर रही है l
इसी क्रम में शुक्रवार को यूनिसेफ के डीएमसी अनुराग दीक्षित, बीएमसी सल्तनत ने स्वास्थ्य विभाग के डॉ नवनीत गुप्ता, अर्बन पीएचसी आईटीआई पर तैनात डॉ आकांक्षा सक्सेना और विश्व स्वास्थ्य संगठन से मॉनिटर धीरज के साथ मिलकर ठंडी सड़क, गढ़ी कोहना और कादरीगेट के पास रहने वाले परिवारों को समझाकर टीकाकरण कराया l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इनका टीकाकरण बहुत जरूरी है l टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा देता है, इसलिए अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाने चाहिए l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने बताया कि सोमवार से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष  चल रहा है। इसके तहत गुरुवार तक शून्य से पांच वर्ष तक के 11760 लक्षित बच्चों के सापेक्ष 7809 बच्चों और 2724 के सापेक्ष 2219 गर्भवती को टीके लगाए जा चुके हैं, शेष को भी शनिवार को प्रतिरक्षित किया जायेगा l
 
डॉ. यादव ने कहा कि अभियान का दूसरा चरण  11 सितंबर और तीसरा नौ अक्टूबर से शुरू होगा |  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है | कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है ताकि 12 प्रकार की बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके|
यूनिसेफ के डीएमसी अनुराग दीक्षित ने बताया कि जिले में 1110 ऐसे परिवार हैं जो किसी न किसी टीकाकरण कराने से मना कर देते थे, उनको स्वास्थ्य विभाग की टीम और ब्लॉक स्तर पर यूनिसेफ के बीएमसी ने समझा और टीकाकरण के लिए तैयार किया। अब तक ऐसे करीब 243 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है l शेष बच्चों के भी टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है l
डीएमसी ने कहा कि जिले के ब्लॉक  राजेपुर में 112, मोहम्मदाबाद में 127, कायमगंज में 137 शमशाबाद में 121, बढ़पुर में 126, शहरी क्षेत्र में 212, कमालगंज में 145 और नवाबगंज ब्लॉक में  120 परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण के विरोध में हैं, उनको समझाकर टीकाकरण कराया जा रहा है l
आईटीआई की रहने वाली कशिश छह माह की बच्ची की  मां ने बताया- “मैंने अपनी बच्ची के अभी तक कोई भी टीका नहीं लगवाया था, शुक्रवार को अस्पताल से आए लोगों के समझाने पर पहली बार टीका लगवाया है। मुझे जब अस्पताल से आये लोगों ने टीकाकरण न कराने के नुकसान और कराने के फायदे बताये तो मैं बच्ची को टीका लगवाने के लिए तैयार हो गयी। अब समझ में आ गया कि सभी लोगों को अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।