फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर धुआं रहित तम्बाकू उत्पादों के भरे सैम्पल तम्बाकू का प्रयोग हर तरह से हानिकारक-सूरज दुबे


फर्रुखाबाद: खाद सुरक्षा अधिकारी आशीष रॉय की मौजूदगी में बुधवार को जिला जेल क्षेत्र की दुकानों से धुआं रहित तम्बाकू उत्पादों के सैंपल भरे गए। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई “राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम” के अन्तर्गत हुई है। उन्होंने बताया कि 50 ग्राम के प्रति सैंपल धुआं रहित तंबाकू एकत्रित कर निदेशक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च, नोएडा भेजे गए हैं।
सूरज ने बताया कि तम्बाकू का सेवन किसी भी तरह से किया जाये वह हानिकारक होता है | धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। इसलिए हम सभी को तम्बाकू से बने उत्पादों को छोड़ना हितकर रहेगा और साथ ही समाज को इनसे होने बाले खतरों से आगाह करना होगा |
साथ ही कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरुष में तम्बाकू को छोडने के लिए निकोटेक्स की गोलियाँ निशुल्क दी जाती हैं |
इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात साइकोलाजिस्ट कांउसलर अमित सिसौदिया मौजूद रहे |