फर्रुखाबाद : आज भारत की बेटियां कोई भी क्षेत्र हो उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ-साथ चल रहीं है चाहे वह शिक्षा हो या रक्षा, राजनीति हो या समाज सेवा घर हो या बाहर सभी जगह अपना लोहा मनवा रहीं हैं | उन्हीं में से एक हैं महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में हिंदी विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात आदेश गंगवार का |
आज के समय में यह एक जाना पहचाना नाम है न जाने कितने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरुस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं |
आदेश गंगवार ने बताया कि मेरा जन्म फर्रुखाबाद के रजलामई में हुआ था। मेरे पिता शिवराज सिंह गंगवार प्राइमरी विधालय रजलामई में प्रधानाचार्य थे। बचपन से ही मैं पिता जी को आदर्श मानती रही हूं और मुझे अध्यापक बनने की प्रेरणा मिली रही। पढ़ाई की शुरुआत मैंने प्राइमरी विद्यालय से की। इंटर कन्या विद्या पीठ कायमगंज और लक्ष्मी यदुनंदन डिग्री कालेज से एमए किया। इसके बाद डीम्ड युनिवर्सिटी दयालबाग आगरा से बीएड किया।इसके बाद 1997 में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में अध्यापिका बनीं।
आदेश ने बताया कि मुझे 2008 में लांग सर्विस मेडल अवार्ड , 2010 प्रधानमंत्री शील्ड, 2016 में मैडल आफ द मैरिट पुरुस्कार 2017 में कर्नाटक सरकार द्वारा राष्ट्रीय जम्बूरी को निर्णायक पुरस्कार मिला है। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैंसिया द्वारा 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान में अच्छा काम करने से फर्रुखाबाद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2020-21 में शिक्षक दिवस पर प्रदेश में पुरस्कार के लिए मेरे समेत नौ शिक्षकों को चुना गया।
आदेश ने बताया कि पहले लोग लड़कियों को नौकरी देने में कतराते थे लेकिन मेरे परिवार और पति ने मेरा साथ दिया। मेरे पति प्राथमिक विद्यालय परतापुर में अध्यापक हैं। मेरे एक बेटा और दो बेटियां अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
आदेश ने बताया कि खाली समय में छात्राओं को हेल्पलाइन 1090, 181, 1076, 112 आदि जानकारी देती हूं। साथ ही नगला गिहार के बच्चों को पढ़ाती हूं। बच्चों के साथ मिलकर गंगा स्वछता अभियान सहयोग करती हूं।
जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चन्द्र ने बताया कि आज के समय में भारत की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं इसी में एक नाम आदेश गंगवार का है ,वो अपने काम के प्रति इतनी सजग रहतीं है कि इनके द्वारा पढ़ाई गईं बच्चियाँ आज कई जगहों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं |
राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में तैनात रहीं भूतपूर्व प्रधानाध्यापक मीना यादव ने बताया कि आदेश गंगवार शुरू से ही बच्चों की शिक्षा के प्रति लगनशील रहीं हैं उनके द्वारा पढाई हुई बच्चियां आज कई जगहों पर सर्विस कर रहीं हैं | मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ वह इससे भी अच्छा करें और अच्छे मुकाम पर पहुंचे |
इसी कालेज की कक्षा 10 में पढने वाली वर्षा का कहना है की मैडम हम लोगों को अपने बच्चों की तरह पढ़ाती हैं साथ ही हम लोगों स्काउट में भी अच्छी तरह से समझाती हैं |
कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा दुबे का कहना है कि मैडम के पढ़ाने का तरीका बहुत ही सरल है हम लोगों को जल्द ही समझ में आ जाता है |