फर्रुखाबाद: गेस्ट हाउस के मालिकों को नोटिस तामिल करानें गये कोतवाली फतेहगढ़ के पुलिस कर्मी को बाइक खड़ी करनें के विवाद में बर्खास्त सिपाही ब उसके परिजनों नें मारपीट कर बर्दी फाड़ दी| सिपाही नें घटना के सम्बन्ध में बर्खास्त सिपाही व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ में तैंनात सिपाही गौरव कुमार नें दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि वह थाना कार्यलय द्वारा डीएम की बैठक के लिए सभी गेस्ट हाउस मालिकों की सूची लेकर उन्हें नोटिस तामिल करानें गया था| सिपाही का आरोप है कि जब वह चूड़ी वाली गली में पंहुचा और अपनी बाइक खड़ी की| जिस पर सामने के दुकानदार (बर्खास्त सिपाही)असगर अली पुत्र मुख्त्यार अली, साहिल पुत्र असगर अली, अविशा पत्नी असगर अली, डेजी व खुशबु पुत्री असगर अली ने बाइक खड़ी करनें का विरोध किया और देखते ही देखते आरोपी गाली-गलौज करनें लगे और सिपाही की वर्दी फाड़ और जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी| नोटिस भी फाड़ कर फेंक दिया|
वहीं घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है| जिसमें आरोपी पक्ष कह रहा है कि मुफ्त की चीजे मेरे यहाँ नही मिलती| मुफ्त में कही और लो जाकर| वर्दी पहन ली तो क्या कानून हम भी जानते हैं| वहीं पुलिस ने तहरीर मिलनें पर धारा 147, 148, 149, 186, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
सीओ सिटी नितेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| सिपाही के साथ मारपीट की गयी है| आरोपी साहिल के खिलाफ कोतवाली में तीन मुकदमें पूर्व से ही दर्ज है| मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है|
फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह