,आज 30 मार्च 2023 को जिला कारागार फतेहगढ़ में मां दुर्गा के नवरात्रि का समापन व रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिला कारागार में 253 हिंदू बंदियों द्वारा व्रत रखा गया है । आज नवरात्रि के समापन पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। सभी जेल अधिकारियों कर्मचारियों ने हवन में हिस्सा लिया। अखिलेश कुमार जेलर, शैलेश सोनकर जेलर, सरोज देवी, कृष्ण कुमारी ने हवन में हिस्सा लिया । पूर्ण आहुति भीमसैन मुकुंद जेल अधीक्षक द्वारा हवन में दी गई। जेल वार्डर राजेंद्र, शुकेंद्र, गौरव तोमर और बंदी पवन, अमन, रितिक, अंकित, अमित, अमरपाल, अखिल,रिंकू,कुलदीप,जितेंद्र और शिवम द्वारा नौ दिन के माता रानी के व्रत रखे गए । इन्होंने भी हवन में आहुतियां दी गई । व्रत रखने वाले सभी बंदियों ने हवन में आहुतियां दी गई। सांयकाल कारागार परिसर माता रानी की झांकी निकाली जाएगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने बताया की व्रत रख कर अपने शरीर व आत्मा की शुद्धि की जा सकती है । लेकिन व्रत इत्यादि अपने शरीर की क्षमता के अनुसार ही करने चाहिए। ।