(द दस्तक 24 न्यूज़), 04 दिसंबर 2024 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता की समस्याओं की त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं समाधान हेतु एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में लगातार चौथी बार माह नवम्बर 2024 में जनपद फतेहगढ़ द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान, जोन स्तर पर प्रथम स्थान, तथा थाना-वार रैंक में जनपद फतेहगढ़ के समस्त 16 थानों में से 14 थानो द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कोतवाली फतेहगढ़, कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना मऊदरवाजा, थाना कादरीगेट, कोतवाली कायमगंज, थाना शमसाबाद, थाना मेरापुर, थाना कम्पिल, थाना कमालगंज, थाना अमृतपुर, थाना राजेपुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, थाना जहानगंज, थाना नवाबगंज। आईजीआरएस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण निरीक्षक अवध नरायण पाण्डेय,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए अंकित कुशवाहा,मु०आरक्षी दिलीप कुमार,आरक्षी अभिषेक कुमार,आरक्षी बालकिशन,आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी विवेक कुमार।