फर्रुखाबाद:जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों से की मुलाकात व तीन दिवसीय महासंपर्क अभियान में जुटने के निर्देश दिए।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा का कायमगंज के अचरा मंडल एवं अमृतपुर विधानसभा के नवाबगंज मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस दौरान उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व तीन दिवसीय महासंपर्क अभियान में जुटने के निर्देश दिए।

   कायमगंज विधानसभा के अचरा मंडल में स्थित राजाराम इंटर कॉलेज में मंडल अध्यक्ष कुनेंद्र गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

   नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा भाजपा एकमात्र ऐसा दल है जो कार्यकर्ता आधारित है छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी संगठन में बड़े से बड़े दायित्वों का निर्वहन कर सकता है ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्होंने भी छोटे से छोटे पदों पर कार्य करते हुए देश व प्रदेश के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का कार्य किया है। अनुशासन और निष्ठा संगठन की विशेषता है। प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं इन 8 वर्षों में प्रदेश में सुशासन व विकास स्थापित हुआ है 2017 से पहले जो प्रदेश सफाई के परिवार के मकड़जाल में फंसा हुआ था उसे प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास सुरक्षा और सुशासन के रास्ते पर लाने का कार्य किया हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है इन 8 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां वाले पत्र घर-घर वितरित करके जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें।

  मंडल अध्यक्ष कुणेंद्र गंगवार ने कहा विकसित भारत के निर्माण के लिए भाजपा सरकार का निरंतर जारी रहना आवश्यक है।

 इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री डीएस राठौर राजेश राजपूत हिरदेश मिश्रा संनटी गंगवार ललित त्रिपाठी शानू राजपूत आदेश गंगवार ज्ञानेंद्र गंगवार संदीप गंगवार एवं कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रशांत मिश्रा ने किया।

  अमृतपुर विधानसभा के नवाबगंज मंडल में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज ने की।  

    नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए अनुशासन संयम और निष्ठा के साथ कार्य करें कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए पूरा संगठन एक-एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा है कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई होगी। संगठन ने जो कार्य दिया है उसको पूरी निष्ठा के साथ करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है अपने-अपने बूथ पर जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी पत्रक के माध्यम से पहुंचाने का कार्य करें।

  पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य ने कहा आजादी के बाद भारत वर्ष में पहली ऐसी सरकार बनी जिसने गरीब कल्याण के लिए सोचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों से जनता लाभान्वित हो रही है। गांव गरीब किसान नौजवान और महिला जिनके लिए किसी भी सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई थी उनके लिए योगी और मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए।

  इस अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज आदि के विचार व्यक्त किए। संचालन अमन अवस्थी ने किया।

इस कार्यक्रम में कमालगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शील चंद्र राजपूत नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत राजीव रंजन जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी मुकुल राजपूत राम लड़ैते राजपूत भूपेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह ठाकुर यश मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment