फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा संविलियन विद्यालय नूरपुर विकास खंड बढ़पुर पहुँचकर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बरेली में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ का सजीव प्रसारण दिखाया गया व मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना गया,कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवीन पंजीकृत बच्चों का माला पहनाकर व खीर खिलाकर स्वागत किया गया व बच्चों को किताबे व स्कूल को टैबलेट भेंट किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा फतेहचंद वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद,खंड शिक्षा अधिकारी व संवंधित स्कूल के शिक्षक व बच्चें उपस्थिति रहे।