फर्रुखाबाद: बाबा नीबकरोरी धाम के 41वें मूर्ति विग्रह स्थापना दिवस में जिलाधिकारी अखंड पाठ व यज्ञ में हुए शामिल।

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 फरवरी 2025 को बाबा नीबकरोरी धाम के 41वें मूर्ति विग्रह स्थापना दिवस में शामिल हुये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी।बाबा नीबकरोरी धाम के 41वें मूर्ति विग्रह स्थापना दिवस पर  जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंदिर में पहुंचकर परिसर में हो रही अखंड पाठ व यज्ञ में शामिल होकर मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण आहुतियां दी ,जनपद से आए आचार्य शशांक मिश्रा ने यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई, जिलाधिकारी ने मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन कर भोग लगाया। तत्पश्चात धाम में पधारे साधु संतों को कंबल व दक्षिणा प्रदान की,सुबह 9:30 बजे भंडारे का आयोजन शुरू किया गया। नीबकरोरी धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद पंक्ति में लगकर जाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर महेंद्र सिंह ,उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक मौजूद रहे।

Leave a Comment