फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 मार्च 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बसेली, वि0क्षे0 बढ़पुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में गौशाला में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई ,गौशाला में भूसा, दाना, का पर्याप्त भंडारण पाया गया,हरा चारा भी गौबंशो को दिया जा रहा था जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला से सम्बद्ध भूमि पर अगली बार हरे चारे के साथ गेहूँ भी बोया जाये, गेहूँ कटाई का सीजन शुरू होने जा रहा है भूसा का पर्याप्त भण्डारण कर लिया जाये, जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की फेंसिग कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा, ए0डी0ओ पंचायत, डिप्टी सी0वी0ओं उपस्थित रहे।