फर्रुखाबाद:ओपन स्टेट सीनियर पुरुष/महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 मार्च 2025 जनपद में 21 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष सीनियर कबड्‌डी एवं 24 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से कराया जा रहा है। ओपन स्टेट सीनियर पुरुष कबड्‌डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों मिर्जापुर, आगरा, कानपुर, बांदा, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद की 09 टीमें एवं 01 स्थानीय टीम सहित कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

आज 21 मार्च 2025 को उक्त कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा फिता काटकर करते हुए खिलाड़ियों / निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया गया तथा इसके पूर्व तत्कालीन क्रीडाधिकारी द्वारा जिला जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को बैच लगाकर सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्‌डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स / निर्णायक की भूमिका में सुरेश कुमार सिंह, मो० अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, कु० राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, कुलदीप के साथ अंजुम दुबे, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, प्रदीप यादव, प्रदीप जायसवाल, सपना यादव, अरूण यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में पहले दिन के उद्घाटन लीग मैच का परिणाम :-

1- मिर्जापुर (38 पॉइन्ट) वनाम एटा (33 पॉइन्ट) = मिर्जापुर 05 पॉइन्ट से विजेता।

2- अलीगढ़ (30 पॉइन्ट) वनाम गौतमबुद्ध नगर (19 पॉइन्ट) अलीगढ़ 11 पॉइन्ट से विजेता ।

3- बाँदा (28 पॉइन्ट) वनाम फिरोजाबाद (17 पॉइन्ट) बाँदा 11 पॉइन्ट से विजेता ।

4- मिर्जापुर (18 पॉइन्ट) वनाम कन्नौज (08 पॉइन्ट) मिर्जापुर 10 पॉइन्ट से विजेता ।

Leave a Comment