फर्रूखाबाद:जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत गुतासी में मॉडल बाल वाटिका व आंगनवाड़ी केंद्र का उदघाटन व वाटिका में वृक्षारोपण किया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा ग्राम पंचायत गुतासी विकास खण्ड बढ़पुर में मॉडल वाल वाटिका व आंगनवाड़ी केंद्र का उदघाटन किया गया व वाटिका में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण किट प्रदान की गई व बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन किया गया, इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई जनचौपाल में लोगो की समस्याएं सुनी व उनके समाधान के लिये संवंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान व संवंधित मौजूद रहे।

Leave a Comment