फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बेहतर संचालन के लिये गौशालाओं के नोडल अधिकारियों व पशु चिकित्सको के साथ की बैठक।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिये गौशालाओं के नोडल अधिकारियों व पशु चिकित्सको के साथ बैठक की गई।

   बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पूरे साल के लिये अभी भूसे की खरीद कर स्टोर बना कर रखे, गौवंश के खाने के लिये चरी व हरा चारा बोये, कृषि विभाग गौशालाओं को चारे का बीज उपलब्ध कराये, गौवंश को लू से बचाव के इंतजाम करें, छायादार पेड़ लगाए,नंदी व गायों को अलग-अलग बाड़ो में रखे, गौवंश का नियमित टीकाकरण कराये,गौवंश का नियमित चिकित्सीय परीक्षण कराये, सभी गौवंश की ईअर टैगिंग कराये, सभी गौशालाओं में सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरे लगवाये।

  जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि प्रतिदिन आवारा गौवंश को पकड़ने की व्यवस्था करे।

  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेंद्र कुमार व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment