फर्रुखाबाद: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की गणना कराई जाए-भाकियू (भानू)

,(द दस्तक 24 न्यूज़) , आज 20 जून 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत प्रताप सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कार्यालय मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज में हुई।जिसका संचालन विजय शाक्य ने किया। पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि जो पदाधिकारी अपनी गाड़ियों पर हूटर लगाए हैं वह तत्काल हटा लें वहीं न हटाने पर आप खुद जिम्मेदार होंगे। गाड़ियों में झंडी पट्टी लगी रहेगी।यदि शासन प्रशासन ने झंडी पट्टी हटाने की जुर्रत की तो जिले में बड़ा आंदोलन होगा। कारण वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लायसेंस और सैंपल के नाम से अवैध वसूली करने में लगे हैं। मार्केट में मिलावटी वस्तुएं बिक रही हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की गणना कराई जाए। अवैध कमाई पर इन पर भी बुलडोजर की कार्यवाही की जाए। मंडी समिति कायमगंज में सचिव द्वारा अवैध दुकानदारों को मंडी में जगह देकर अवैध वसूली की जा रही है। जांच की जाए और सचिव को हटाया जाए। फर्रुखाबाद जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी की अवैध वसूली की वजह से कक्षा 1 से लेकर 5 तक गैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं वहीं अवैध स्कूल संचालक जूनियर से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चला रहे हैं कार्यवाही की जाए कस्बा कायमगंज में विद्युत आने जाने का कोई समय नहीं है। जनपद फर्रुखाबाद में दालों की कालाबाजारी,जमाखोरी की वजह से महंगाई बढ़ रही है। रिश्वतखोर अधिकारी धन उगाई में लगे रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं आलू के थोक व्यापारी आलू को मंडी में नहीं बेच रहे हैं किसके चलते आलू ₹30 किलो बिक रहा है कोल्ड से आलू की निकासी कराई जाए अवैध भंडारण पर कार्यवाही की जाए। एसडीएम कायमगंज 151 107 116 की जमानत पर खुलेआम ₹5000 की वसूली कर रहे हैं इसको तत्काल हटाया जाए। जांच कर कार्यवाही भी की जाए।गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मच्छर जनित बीमारियां बढ़ रही है। शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक मच्छर रोधी दवाइयों का छिड़काव कराया जाए।जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज में हार्ट अटैक से मृत्यु अधिक हो रही है दिल की बीमारी का पता लगाने के लिए कायमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर एम आर आई की व्यवस्था की जाए। एम आर आई से दिल की जटिल से जटिल बीमारियों का आसानी से पता चल सकेगा। लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश की सरकारी कर्मचारी बगैर काम के वेतन लेते हैं ।सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करते हैं ।जिससे का भाजपा का वोट प्रतिशत काफी गिर गया है ।ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी आय से अधिक संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है की समस्याओं का निदान करायें और फर्रुखाबाद की जनता को न्याय दिलाएं। पंचायत में जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, जिला संगठन महासचिव प्रताप सिंह गंगवार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी अनुज सक्सेना,तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष रक्षपाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।