घटना थाना मऊदवाजा क्षेत्र के नौलखा ग्राम की है । नौलखा निवासी महिला रानी ने थाना मऊदरवाजा में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 14/5/2022 को रानी ने अपने पुत्र कुन्दन का विवाह विनीता पुत्री स्व: महाचन्द्र निवासी ग्राम ग्रेसीगंज थाना छिवरामऊ कन्नौज के साथ हुआ था। दिनांक 10/9/2022 को समय दिन के 2 बजे के लगभग जब रानी घर पर नहीं थी। तभी प्रार्थनी की वहू बिनीता बिना बतायें, अपने मायके ग्रेसीगंज चली गयी। जाते समय विनीता अपने साथ प्रार्थिनी के बक्से में रखा माल जेवर जिसमे एक जोडी झाले सोने के, एक जोडी सोने के टोप्स , तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की नथुनी , एक सोने का फूल, २ चादी की पायल, 500gm का कमर बन्द और ३०,००० हजार रुपये ले गयी। दिनांक 12/9/2022 को जब अपने पति व पुत्र को साथ लेकर विनीता को उसके घर से बुलाने की गयी ,तो विनीता की माँ व उसका भाई शिवम ने विनीत को ससुराल भेजने से साफ मना कर दिया । विनीत की माँ व भाई ने रानी व परिवारियों को गन्दी गन्दी गालिया देते हुये झूठे मुकदमे फसकर जेल भिजवाने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने बताया जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।