फर्रुखाबाद:देश नहीं बैठा है केवल निंदा की अभिलाषा में,इनको उत्तर देना होगा इजरायल की भाषा में-राष्ट्रीय कवि रोहित चौधरी

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)28 अप्रैल 2025 समर्पण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम पूजन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

रविवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में आचार्य प्रदीप नारायण मिश्र ने भगवान परशुराम पूजन कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्वासा ऋषि आश्रम प्रमुख महंत ईश्वर दास ने कहा कि जब धरती पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब एक नए परशुराम का जन्म होता है अपने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना पड़ता है।

उन्होंने कश्मीर के पहलगांव की घटना की जमकर निंदा की और कहा कि आतंकवादियों ने जब निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया तब उनसे जाति नहीं पूछी बल्कि धर्म पूछा इसलिए पूरे सनातन धर्म को संगठित होने की आवश्यकता है।

इटावा से आए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि पंडित रोहित चौधरी ने ‘देश नहीं बैठा है केवल निंदा की अभिलाषा में ,इनको उत्तर देना होगा इजरायल की भाषा में  पंक्तियां पढ़ीं ।

बरेली  नबाबगंज से आए डॉक्टर चेतन चैतन्य एडवोकेट ने कहा ‘आखिर  कब तक खड़े रहोगे तुम फूलों का हार लिए,दुश्मन सम्मुख खड़ा हुआ है हाथो में तलवार लिए,एक बार में रोज रोज के झगड़े का  सोपान लिखो,समय आ गया दुश्मन की  छाती पे हिन्दुस्तान लिखो रचना पढ़ी।

राष्ट्रीय कवि डॉक्टर संतोष पाण्डेय ने ऋषियों की तपोभूमि है, वेदों कि शान है,हां जी, हमारे बाप का हिन्दोस्तान है,ये देश शिखंडियों का रहा है न रहेगा,श्रीराम के कांधे पे सदा धनुष -बान है पंक्तियां पढ़ीं।

वरिष्ठ कवि राम अवतार शर्मा इंदु ने ‘त्याग तप के अनन्य जागृत उदाहरण,तेज और शौर्य के स्वरूप आप छबि धाम। मातृ पितृभक्ति के सजीव प्रतिरूप  इन्दु,अंश परमेश्वर के सत्यवान पूर्ण काम। कोटि कोटि ब्रह्मवंशियो की प्रेरणा के श्रोत रुद्र के उपाशक अतुल श्री परशुराम। छंद पढ़ा।

विशिष्ट अतिथि बॉबी दुबे आजाद ने देश के क्रांतिकारियों को नमन कर  देश की आजादी में फर्रुखाबाद  की भूमिका के बारे में बताया। विवेक कुमार कन्नौज, देवेश तिवारी सवायजपुर, विशाल श्रीवास्तव, राम मोहन शुक्ल, दिलीप कश्यप, प्रियांशु पाण्डेय, देवेश तिवारी, अनुराग दीक्षित स्मृति अग्निहोत्री आदि ने काव्य पाठ किया।

संस्था अध्यक्ष रोहित दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन  वैभव सोमवंशी ने किया  कार्यक्रम में आए सभी  श्रोताओं का पट्टिका पहनाकर व चंदन तिलक कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शरल दुबे, भईया मिश्रा, विमलेश मिश्रा, प्रमोद दीक्षित सुरेन्द्र पाण्डेय, नवीन मिश्रा, अमन अवस्थी, शिवराम कश्यप विपिन अवस्थी,नीरज शर्मा, संजीव वर्मा, राहुल वर्मा,अंकुर श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला प्रीति तिवारी, सदानंद शुक्ला, विपिन अवस्थी वर्मा कश्यप, पूनम पाठक,रितेश दीक्षित,अर्पण शाक्य, अरविंद दीक्षित,अनुज मिश्रा एडवोकेट आलोक मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह,अनिल प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment