द दस्तक 24 न्यूज फर्रूखाबाद। फर्रुखाबाद के बढ़पुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जैतपुर मैं लगभग 2 महीने से नहीं हो रही है नालियों की सफाई। जहां एक तरफ ग्रामीण नालिया ना साफ होने से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को गांव में बीमारियां फैलने का भी भय सता रहा है। जब हमारी दस्तक टीम ने ग्राम वासियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया की सफाई कर्मी आए दिन गायब बने रहते हैं । जिससे गांव की नालियां साफ नहीं हो पा रही है। इस गांव में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। चुनाव के टाइम पर भी सफाई कर्मियों की ड्यूटी अधिकारियों के पास लगा दी गई थी जिससे गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सफाई ना होने पर जब हमारी टीम ने प्रधान जी से बात की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी कहीं और लगा दी गई है। इसीलिए गांव की नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने इस विषय में अधिकारियों से भी बात की लेकिन उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।