फर्रुखाबाद,18 अगस्त 2023 फाइलेरिया से बचाव के लिए चल रहे अभियान की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को भारत और राज्य सरकार की तीन सदस्यीय टीम जिले में पहुंची। टीम में भारत सरकार की तरफ से डॉ अभिमन्यु सिन्हा, डॉ शाग्री नेगी और पाथ संस्था से डॉ सोहेब अनवर ने जिले के ब्लॉक मोहम्दाबाद के ग्राम नीवंकरोरी, और पिपरगांव में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की घर घर जाकर जानकारी ली l टीम के सदस्यों ने कई घरों का दौरा कर दवा खिलाए जाने की जानकारी ली, जिसमें किसी भी घर में दवा रखी हुई नहीं मिली l प्रतिरोधक परिवारों को समझाकर दवा खिलाई जा रही है l सीएचसी मोहम्दाबाद और जिला स्तर पर अभियान की समीक्षा के दौरान कहा गया कि क्षेत्र में किसी को फाइलेरिया रोधी दवा बांटी न जाए और दवा खिलाने के बाद उंगली पर निशान लगाया जाए l इसके साथ ही प्रतिरोधी परिवारों की सूची बनाकर ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को देकर सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों को दवा का सेवन करा दिया गया है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है l इसकी रोकथाम के लिए वर्ष में एक बार दवा खिलाई जाती है l अगर किसी ने साल में एक बार लगातार पांच वर्ष तक दवा का सेवन कर लिया तो वह फाइलेरिया से सुरक्षित रहेगा | इसके लिए जरूरी है कि समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति इस रोग से बचने के लिए वर्ष में एक बार और पांच साल लगातार इस दवा का सेवन जरूर करे l
वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने कहा कि अभियान को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की दवा का सेवन अपने सामने ही कराएं बाद में खाने के लिए नहीं दें l अगर कहीं दवा रखी मिली या परिवार ने कहा कि हमको बाद में खाने के लिए दी गई है तो टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी l
जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है अगर मच्छर किसी फाइलेरिया ग्रसित रोगी को काटकर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो यह बीमारी स्वस्थ व्यक्ति को भी हो सकती है l इस दवा का सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों , गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नहीं करना है l
उन्होंने कहा कि अब भी लोगों में फाइलेरिया के बारे में जागरूकता की कमी है, इसके लिए समुदाय को जागरूक करने की जरूरत है l साथ ही कहा कि टीम अपने सामने ही दवा खिलाए, किसी को बाद में खाने के लिए न दी जाए l
फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु यादव ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 7,32,061 लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर लिया है बचे हुए लोगों को भी जल्द ही दवा का सेवन करा दिया जायेगा l
नींवकरोरी के रहने वाले 54 वर्षीय राजकुमार ने कहा कि आशा मुझे फाइलेरिया की दवा खिलाने आई थी मुझे दवा खाने के बाद कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ सभी लोग दवा का सेवन जरूर करें l
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहम्दाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव, मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार, मलेरिया निरीक्षक अजय टैगोर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ नित्यानंद ठाकुर और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं l