फर्रुखाबाद:- पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के भाइयों ने दबंगई से गांव की गली पर किया कब्जा ,परेशान दिव्यांग न्याय को दर-दर भटक रहा जिला प्रशासन नही ले रहा सुध।

फर्रूखाबाद:- एक ओर जहां योगी सरकार दिव्यंगों को सिरमाथे लगा रही वही जिला फर्रुखाबाद के ग्राम रोशनाबाद थाना शमसाबाद क्षेत्र के रहने बाले दिव्यांग जितिन दुबे आज गांव छोड़ने की कगार पर है । गांव के दबंग लोगो ने अपने घर के बाहर सार्वजनिक गली में चबूतरा बना कर गली को कब्जे कर लिए है । आलम यह है कि एक ट्राइसाइकिल पर दुकान लगाकर गुजर करने बाले दिव्यांग (70%) जितिन दुबे की गली से ट्राइसाइकिल निकलना दुशबार हो गया है । दिव्यांग ने अभी तक तहसील से लेकर जिले के सभी अधिकारियों के दरबाजे खटखटाये लेकिन प्रशासन के अधिकारियों के कानों तक दिव्यांग की आवाज नही पहुच रही । गांव के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार द्विवेदी के भाई मनोज कुमार दुबे पुत्र सुरेन्द्र कुमार दुबे द्वारा गांव की एक मात्र मुख्य गली के मुहाने पर दोनों तरफ से चबूतरा बनाकर एवं नाली की ईट पर दिवाल का निर्माण करके गली पर अतिक्रमण कर लिया है । जिससे गली अति पतली हो गयी है । जिससे समस्त मोहल्ला वालो को निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गली में ही एक दिव्याग ( 70% ) जितिन कुमार पुत्र स्व० कृष्ण बिहारी रहते है जो कि ट्राई साईकिल से ही आते जाते है एवं ट्राई साईकिल पर ही दुकान लगाकर निकलते है। अतिक्रमण होने की बजह से उनका गली में निकालना मुश्किल हो गया है । जिससे उन्हें ग्राम छोड़कर रोजगार के लिए दूसरी जगह पलायन करना पड़ा। इस समस्या के लिए दिव्यांग सहित सभी ग्रामीणो ने तहसील दिवस और एस0डी0एम0 साहब को 03/01/2023 को प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस समय प्रधान द्वारा गली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त मनोज कुमार दुबे पुत्र सुरेन्द्र कुमार दबंग एवं प्रभावी व्यक्ति है। इसलिए उनका विरोध प्रधान जी भी नहीं कर पा रहे है । गली का निर्माण उन्ही के अनुसार करवा रहे है । जांच करने आये हल्का लेखपाल दबंगो के घर चाय – नाश्ता करके जांच की लीपापोती कर के चले जाते है । रोशनाबाद के ग्रामीण के साथ साथ दिव्यांग को बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है । अब देखना यह है कि एक दिव्यांग को योगी सरकार में न्याय मिलता है या नही ।