फर्रुखाबाद :- सी एच सी बरौन में धूम धाम मनाया गया कन्या जन्मोत्सव ।

फर्रुखाबाद :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया गया । फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊदरवाजा अंतर्गत सीएचसी बरौन फर्रुखाबाद  में हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव  मनाया गया । कन्या जन्मोत्सव  में दीप प्रज्वलित  कर  अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने  कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि भारत देश मे नारियो को प्राचीन काल से ही पूजा गया है । समाज मे अगर बेटियां नही होगी तो बहन,पत्नी और माँ भी नही होगी । बेटियां तो हम सब की जननी और विश्व निर्माता है । आज समाज मे भ्रूण परीक्षण होने पर बालिकाओ को खत्म कर दिया जाता है । हमारी सरकार ने इस प्रकार के बातावरण पर लगाम लगाई है । इस अवसर पर नवजात बालिकाओं को  बालिका पोषण किट प्रदान की गयी । इसके साथ ही नवजात बच्चियों के द्वारा केक कटवाया गया । कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए निशुल्क ताइक्वांडो और कराटे प्रशिक्षण चलाया जा रहा है।   इस मौके, उप जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति  , जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,  भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ,सीएचसी बरौन के एमओआईसी  चिकित्सक डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ तरुण वर्मा, संदीप गंगवार, चीफ फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, विमलेश पाल, मनोज कटियार ,नौमान अंसारी , सहित सीएचसी बरौन से संबंधित लगभग सभी कर्मचारी  मौके पर मौजूद थे ।