फर्रुखाबाद :मदरसे से फरार छात्र पुलिस ने सकुशल बरामद किया

फर्रुखाबाद : पुलिस ने गायब छात्र हारुन हसन को बरामद कर लिया है छात्र हारून हसन बीती रात नगर फतेहगढ़ में घूमते समय रो रहा था लोगों ने किशोर को कोतवाली पुलिस के हवाले किया था। क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि छात्र हारून हसन को तलाशने के लिए कमालगंज थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पुलिस की टीम बनाई गई थी।
पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही हारून हसन को कोतवाली फतेहगढ़ की सेंट्रल बैंक के निकट घूमते समय बरामद कर लिया है हारुन हसन को उसके मां-बाप के हवाले किया गया है।
मालूम हो कि हारून हसन को मदरसे से छुट्टी न मिलने से भागकर गायब हो गया था। थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी बनी हसन का लगभग 11 वर्षीय पुत्र हारून हसन पड़ोसी गांव नगला दाऊद के मदरसे में पडता था।
हारून कल सुबह 8:00 बजे पढ़ने मदरसा गया था हारून ने मदरसे की मैडम से घर जाने के लिए छुट्टी मांगी तो मैडम ने इस बात की जानकारी हारून के भाई मोजम को दी। मोजम ने मैडम से कहा कि हारून को छुट्टी मत देना इसी बात से गुस्साया हारून मदरसे में अपना बैग व साइकिल छोड़कर गायब हो गया। जब हारून घर नहीं पहुंचा तो उसे तलाश किया गया कोई पता न चलने पर मोजम ने रात में भाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
देर शाम सीओ अजेय कुमार शर्मा ने हारून के परिजनों से घटना के बारे में व्यापक जानकारी की। सीओ ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष व पुलिस फोर्स के साथ ग्राम शेखपुर व सरैया रेलवे लाइन के किनारे कांबिंग कर हारून को तलाश किया। इस दौरान दोनों गांव के दर्जनों लोग लोगों ने पुलिस का सहयोग किया।

फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह