फर्रुखाबाद: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का टीबी मुक्त भारत अभियान।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 जनबरी 2025 आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कड़हर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय में आए हुए सभी रोगियों, उनके परिजनों एवं अन्य ग्राम वासियों के समक्ष,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने टीबी की बीमारी से संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियों का उन्हें सही जानकारी देकर दूर किया और उन्हें बताया कि अब ये बीमारी लाइलाज नहीं रही ,सभी सरकारी चिकित्सालयों में इसकी जांच और इलाज दोनों ही मुफ्त है और यदि किसी रोगी को टीबी  का इलाज किसी सरकारी अस्पताल में नियमित शुरू होता है,तो सरकार अब नए साल से रोगी के उचित पोषण के लिए,पूरे इलाज के दौरान हर माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता भी करती है। यदि किसी रोगी को 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी हे,वजन धीरे धीरे गिरता जा रहा है, रात के समय बुखार सा बना रहता है, या ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी उम् 60 वर्ष ऊपर है, डायबिटइज से पीड़ित,HIV से पीड़ित, टीबी से वर्तमान एवं पूर्व में ग्रस्त रोगी ओर उनके सभी परिवारजन ,ऐसे सभी व्यक्तियों में टीबी के इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है,अतः इसे सभी संवेदनशील व्यक्ति अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बलगम की जांच करवाए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिंह के साथ कक्छ सेवक आकाश मसीह और स्वच्छक आलोक कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment