फर्रुखाबाद:सुशसन दिवस का आयोजन विकास खण्ड मोहम्मदाबाद मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न। 

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से सुशसन दिवस का आयोजन विकास खण्ड मोहम्मदाबाद मुख्यालय पर श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं अन्य सभी स्टाफ व लगभग 80 की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। सुशसन दिवस में 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये है। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया है। विवरण निम्नवत् हैः-

1- श्रीमती साधना पत्नी श्यामवेद निवासी सिरौली विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के द्वारा अपने परिवार रजिस्टर की मॉग की गयी। सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर ही परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर उपलब्ध करा दी गयी है।

2- श्री रामबाबू निवासी सकवाई विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के द्वारा अपनी पत्नी राजवती का मृत्यु प्रमाण पत्र की मॉग की गयी। सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध कराया गया है।

3- श्री सत्यवीर सिंह निवासी पशनिंगपुर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के द्वारा अपने पुत्र अमन राजपूत का मृत्यु प्रमाण पत्र की मॉग की गयी। सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Comment