फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 अप्रैल 2025 जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने दो थानों का औचक निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुसिल अधीक्षक आरती सिंह जनपद का चार्ज लेने के बाद हाई अलर्ट पर है। वह लगातार जनसुनवाई कर जनसमस्याओं से निजात दिलाने में जुट गई। उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की थी। जिसके बाद वह थाना राजेपुर में पहुंची। जहां उन्होने पुलिस आफिस का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने मातहतों का दिशा निर्दश दिये और कहा कि अभिलेखों के रख-रखाव की उचित व्यवस्था बनाई जाए। साफ-सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान दिया जाए। जिसके बाद उन्होने फतेहगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण किया। थाने से सम्बन्धित दिशा निर्देश दिये।
फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने दो थानों का किया औचक निरीक्षण।
