फर्रुखाबाद : पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आज सुगत मीडिया एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन ने महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया है। जिसके माध्यम से ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाये जानें के लिए मांग की है। गौरतलब है की मिडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मिडिया ने लोकतान्त्रिक पंरपराओं और जन तंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है। लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक, निशुल्क निर्वहन कर रहे हैं, किन्तु गत कुछ दिनों में पत्रकारों के साथ हुयी दमनकारी घटनाओं आक्रमण, अपमान जैसी घटनाओं ने मिडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया है। इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है।
देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण आवश्यक है। यह वातावरण पत्रकारों में सुरक्षित सुरक्षा प्रदान किये बगैर संभव नहीं है। अतः सुगत मीडिया एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के माध्यम से ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाये जानें की मांग की है ।
इस दौरान कानपुर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा है की पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं होगा. और हमारा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए सड़क पर उतरेगा। यहां जिलाध्यक्ष कुलदीप बाथम ने भी पत्रकार हितों को लेकर बात कही। इस दौरान सम्राट सिंह , अंकित माथुर, पंकज, राजअग्रवाल, विकास आदि लोग उपस्थित रहे ।
सवांददाता: सम्राट शाक्य