फर्रुखाबाद भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डी जी एनसीसी नई दिल्ली द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए एनसीसी निदेशालय लखनऊ द्वारा तथा ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ से जारी आदेश के क्रम में जनपद के सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को दायित्व सौंपा गया है । जिसके अनुपालन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में तथा सूबेदार मेजर हरकेश सिंह के प्रबंधन में जनपद के सभी शहीदों के आश्रितों को पीएमओ ऑफिस से भेजे गए स्मृति चिन्ह / मोमेंटो देकर सम्मानित करने की मुहिम चलाई गई । दिनांक 10 अप्रैल 2022 को सुबह 8:00 बजे से ही यह दायित्व म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य / एएनओ लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर को राजेपुर तथा शहर क्षेत्र, के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का दायित्व आर पी इंटर कॉलेज कमालगंज के प्रधानाचार्य / कैप्टन बलविंदर सिंह को सौंपा गया। जिसको रविवार की सुबह प्रातः 8:00 बजे से 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ से प्रारंभ किया गया । 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ में, सूबेदार मेजर हरिकेश सिंह, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा कैप्टन बलविंदर सिंह के साथ, बी एच एम विनोद कुमार, नायब सूबेदार अशोक कुमार, सी एच एम भूपेंद्र सिंह, हवलदार सुमेर सिंह, नायब सूबेदार रंजीत, हवलदार चेतराम ने संयुक्त रूप से शहीदों के परिजनों को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए शुभारंभ किया । बटालियन में शहीद मुंशीलाल (1971) निवासी- करनपुर ज्योता, की पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी को ,शहीद रघुनाथ सिंह दीक्षित (1971) निवासी खतराना के भतीजे आदित्य दीक्षित को ,शहीद लांस नायक विजय कुमार (1990) निवासी दुरगूपुर, उगरपुर को, शहीद राम अवतार सिंह (1962) निवासी मौधा, के भतीजे एक्स हवलदार अमर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर, सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, कैप्टन बलविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, नायब सूबेदार अशोक कुमार, नायब सूबेदार रंजीत सिंह, बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम भूपेंद्र सिंह, हवलदार सुमेर सिंह, हवलदार चेतराम तथा एनसीसी कैडेट रंजीत राजपूत, रोहित राजपूत,सार्थक आदि के साथ संयुक्त रुप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा कैप्टन बलविंदर सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में शहीदों के घर पर जाकर उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने सिपाही रतीराम (1962 ) निवासी ग्राम/ पोस्ट -अलीगढ़ राजेपुर, में शहीद के भाई जयपाल सिंह को, सिपाही प्रीतम सिंह (1948) निवासी ग्राम/ पोस्ट हरिहरपुर, राजेपुर के नाती देवेंद्र सिंह को, सिपाही गजाधर सिंह (1948) ग्राम वीरसिंहपुर पोस्ट हरिहरपुर राजेपुर के नाती, सेवानिवृत्त कैप्टन सुरेंद्र सिंह को, सिपाही छुटकन्नू (1971) ग्राम तुसौर राजेपुर में ललिता देवी को, लांस हवलदार राजेश सिंह (2004) की पत्नी श्रीमती मधु सिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी फतेहगढ़ को ,घर पर जाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। वहीं, कैप्टन बलविंदर सिंह द्वारा शहीद सिपाही मन्नू सिंह (1971) निवासी मौधा में उनकी पत्नी श्रीमती कांति देवी को, शहीद सिपाही किशन पाल सिंह (1962) निवासी हैदरपुर के भाई शिव प्रताप सिंह को, शहीद नायब सूबेदार विजय कुमार (2007) के भाई विनोद कुमार को, शहीद सिपाही किशन मुरारी (1962) निवासी दहेलिया की पत्नी श्रीमती शांति देवी को, शहीद सिपाही जसकरन सिंह निवासी बनकटी को शहीद सिपाही विश्राम सिंह (1971) निवासी सैनिक कॉलोनी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। शहीदों के परिजनों ने प्रधानमंत्री जी तथा डीजीएनसीसी को इस मुहिम की शुरुआत करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी शहीदों के परिजन स्मृति चिन्ह पाकर बहुत खुश हुए ,वहीं शहीदों की याद मैं उनके परिजनों की आंखों से आंसू भी आ गए।