फर्रुखाबाद: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान कार्यकर्ताओं एवं मीडिया बंधुओ से की मुलाकात ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 04 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग रेशम उत्पादन एवं कपड़ा मंत्री श्री राकेश सचान जी एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मीडिया बंधुओ से मुलाकात की। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता जी की माता जी के निधन पर उनके घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की। सम्मानित पत्रकार बंधुओ से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में सुशासन और विकास को प्राथमिकता में रखते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया। प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है प्रदेश में लगातार गांव गरीब किसान को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं पिछली सरकारों ने प्रदेश को दंगायुक्त बनाया था लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दंगा मुक्त बनाने का कार्य किया। पिछले माह हुए 9 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की इसके साथ ही जिन दो सीटों पर समाजवादी पार्टी विजय रही है उन सीटों पर भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा है करहल की सीट पर समाजवादी पार्टी के परिवार से उतरा हुआ प्रत्याशी की जीत का मार्जिन बहुत कम रहा यह बताता है की प्रदेश में कोई भी दल भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है इन चुनावों में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इस पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीके गंगवार जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी सदर विधानसभा आईटी संयोजक रवि बाजपेई आदि मौजूद रहे।