फर्रुखाबाद:राज्यपाल के आने की अटकलों ने प्रशासनिक तंत्र में मची खलबली

फर्रुखाबाद: जिले के प्रशासनिक तंत्र में इस समय राज्यपाल के आनें की अटकलों नें खलबली मचा दी है| जिसके चलते पांचाल घाट चौराहे के आस-पास सफाई व्यवस्था तेज कर दी है|
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के आनें की अटकलों के बीच जिला पंचायती राज विभाग से लेकर खंड विकास कार्यालय के कर्मीचारी सफाई व्यवस्था को लेकर एलर्ट हो गये है| जिसके चलते विकास खंड राजेपुर के सफाई कर्मियों की लिखित रूप से डियूटी लगाकर सफाई व्यवस्था दुरस्त करनें की तैयारी की|
मंगलवार 31 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक सफाई कर्मियों की विधिवत तैनाती की है| मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल बढ़पुर के एक ग्राम पंचायत का भ्रमण करनें के उपरांत वह गंगा दर्शन के लिए पांचाल घाट प्रस्थान करेगी|
जिसके लिए 31 से लेकर 3 सितम्बर तक राजेपुर व्लाक के गाँव दारापुर, खंडौली, दहेलिया, बरुआ, भरखा महमद गंज केसफाई कर्मियों की डियूटी पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा से लेकर पांचाल घाट तक व मिलेट्री बैरियर तक सफाई करनें के लिए लगायी गयी है| मंगलवार को सफाई अभियान शुरू भी कर दिया गया|
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह