फर्रुखाबाद 10 जुलाई 2022 विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है lइस बार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय रखी गई है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोग किस तरह से अपने परिवार को मनमुताबिक नियोजित करें जागरुक करना होता है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को अभी से परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में सोचना होगा l इसके लिए हमें उपलब्ध स्थाई और अस्थाई साधनों का चयन अपनी मर्जी से करना होगा कि हमें कौन सा साधन अपनाना चाहिए l
सीएमओ ने बताया कि सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 जुलाई से मनाया जाएगा जो 24 जुलाई तक चलेगा इस दौरान इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ऐसे योग्य दंपति से संपर्क किया जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो, नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो व योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हों को परिवार नियोजन की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दंपत्ति को गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम भी वितरित करने के साथ अंतरा इंजेक्शन और कॉपर टी को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा है।
साथ ही कहा कि बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर मां और बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के साथ ही मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाता है इसलिए यह बहुत जरुरी है कि दो बच्चों के जन्म के भीतर तीन साल का अंतर होना चाहिए l
परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि जिले में सेवा प्रदायगी पखवाड़े के दौरान 18 जुलाई को सीएचसी कायमगंज में, 21जुलाई को कमालगंज,22 जुलाई को मोहमदाबाद, 25 जुलाई को शमसाबाद, 26 जुलाई को बरौन, 27 जुलाई को नवाबगंज और 28 जुलाई को सीएचसी राजेपुर में विशाल महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा l साथ ही कहा कि इसके अलावा भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन परिवार नियोजन के साधन वितरित किए जायेंगे और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में प्रतिदिन महिला नसबंदी की जायेगी l
साथ ही कहा कि सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 21 जुलाई को विशाल पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें इच्छुक पुरूष अपनी नसबंदी करा कर परिवार नियोजन की सेवा का लाभ उठा सकते हैं l
साथ ही कहा कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर 11 जुलाई को स्टॉल लगाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी l
विनोद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 पुरुष नसबंदी, 478 महिला नसबंदी,9,149 आईयूसीडी,10,492 पीपीआईयूसीडी, 4,387 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, 54,137 माला एन, 5,12,494 लाख कंडोम, 34,689 ई सी पी, 23,842 छाया के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए हैं।