फर्रुखाबाद :पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के तेवर सख्त विभाग को दिए खास निर्देश

फर्रुखाबाद

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में 12 नवंबर 2022 को एक मीटिंग रखी गई इस मीटिंग में अपराधियों को सजा दिलाने और न्यायालय से जारी प्रोसिस के निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त उपनिरीक्षक निरीक्षक पैरोकार प्रभारी सम्मन सेल प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल आदि स्टाफ को एकत्रित कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर आदेश दिया गया
थाने पर प्रचलित न्यायालय ऑर्डर बुक रजिस्टर को निर्धारित प्रारूप में तैयार कर समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण की जाए
न्यायालय से मांगी जाने वाली रिपोर्ट वारंट सम्मन की तामील कर समय से दाखिल न्यायालय में की जाए
मॉनिटरिंग सेल सम्मन सेल में थानों के पैरोकार का हाजिरी रजिस्टर खोला जाए
प्रत्येक पैरोकार प्राप्त डाक थाने की जीडी में दाखिला करें तथा नकल रपट प्रभारी मॉनिटरिंग सेल सम्मन सेल को उपलब्ध कराएं
वर्ष 2000 से पूर्व के थानों रखे वालों की सूची तैयार कर माननीय न्यायालय से निर्णय की प्रति प्राप्त कर मालो का निस्तारण कराया जाए
पेशी कार्यालय में लंबित चार्ज सीट रिपोर्ट समय से न्यायालय में दाखिल की जाए
प्रत्येक थानों से एक आरक्षी एसडीएम कोर्ट भेजा जाए जो थाने से कितनी चलानी न्यायालय प्रेषित की गई है कितने नोटिस जारी किए गए हैं कितने नोटिस तामील वापस किए गए हैं विवरण प्राप्त कर थाने की जीडी में अंकित कराएं
मॉनिटरिंग सेल में नियुक्त कर्मचारी गढ़ को सर्किल बार कार्य आवंटन कर प्रतिदिन आवंटित सर्किल के कार्यों की प्रगति नोट की जाए
इसके साथ साथ माननीय न्यायालय में प्रतिदिन समय से जाना तथा न्यायालय के द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों एवं आदेशों के विषय में प्रतिदिन मॉनिटरिंग सेल को अवगत कराना एवं न्यायालय संबंधित समस्त कार्यों को समय बाद एवं गुणवत्तापूर्ण तथा समय से पूर्व कराने आदि विषय भी निर्देश दिए गए