फर्रुखाबाद:जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा में मानकों व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय-जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया , बैठक में जनपद में चल रही 63 योजनाओं की समीक्षा की गई ,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये,समीक्षा में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ,पर्यटन विकास निगम लि., यूपी सिडको का कार्य सबसे खराब पाया गया।

        यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएस, जल निगम,नलकूप खंड, सी & डीएस का कार्य धीमा पाया गया ,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस विभाग का भवन बन रहा है उस विभाग का जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रूप से कार्य का निरीक्षण करे, यूपी सिडको व पर्यटन विकास निगम के एमडी को चिट्ठी लिख उनके विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जाँच टेक्निकल टीम बनाकर करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की संस्तुति की गई ।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।