मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में मनाया जा रहा है फर्रुखाबाद में समाजसेवी विकास राजपूत ने भी अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया
समाज सेवी विकास राजपूत ने सेंट्रल जेल चौराहा निवासी मिलिट्री सिंह जो 1999 कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे उनके घर से शुरुआत कर नारायणपुर में संसद भवन में शहीद स्वर्गीय कमलेश कुमारी के घर जाकर उनको नमन किया जो अशोक चक्र से सम्मानित थीं और उनके पिताजी राजाराम जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वह गांव में घर-घर जाकर एक चुटकी चावल और एक चुटकी मिट्टी को लेकर नारायणपुर गांव में कलश यात्रा निकाली शाहिद कमलेश कुमारी की याद में गांव वालों के समक्ष एक स्मृति द्वारा बनवाने की भी घोषणा की जिसको अति शीघ्र विकास राजपूत वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा निर्माण कराया जाएगा इसी दौरान गांव वालों ने एक डायवर्सन रोड की मांग की जोकि ठंडी सड़क से एम आर कोल्ड स्टोरेज तक वाया नारायणपुर गांव जाती है गांव वालों ने यह भी मांग की है कि उस मार्ग का नाम संसद शाहिद श्रीमती कमलेश कुमारी मार्ग नाम रखा जाए समाजसेवी विकास राजपूत ने बताया कि वह व उनकी टीम जिलाधिकारी महोदय को ग्रामीणों की इस मांग से अवगत कराकर एक ज्ञापन भी सौंपेगी , मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन के बाद हमारे साथी पत्रकार विकास पाठक ने समाज सेवी विकास राजपूत से आज के कार्यक्रम को लेकर व समाज सेवा के साथ साथ क्या आने वाले समय में फर्रूखाबाद की राजनीति की ओर भी अपने कदम बढ़ायेंगे इसके बारे में भी पूंछ तांछ की , इस सवाल का उत्तर देते हुए विकास राजपूत ने कहा कि फर्रुखाबाद की जनता के बीच में लगातार आ – जा रहा हूं फर्रुखाबाद की जनता परिवर्तन चाहती है यदि इसी तरह जनता मुझे अपना आशीर्वाद व समर्थन देगी एवं भाजपा पार्टी मुझे टिकट देगी तो आने वाले लोकसभा इलेक्शन में पूरी ताकत के चुनाव लड़ूंगा , और फर्रुखाबाद की जनता व पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा । इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह जिला अध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत पूर्व सभासद सुरजीत कटियार,रमापुर जसू प्रधान अनुज प्रताप सिंह, बसोला के प्रधान सोबरन सिंह वर्मा, दाल मंडी प्रधान कल्लू दीक्षित, दुहानापुर के प्रधान संजय राजपूत, किरतपुर के प्रधान अजय कटिहार, निनोहा के प्रधान अजय कटिहार, गौरव श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव हनी शर्मा रजत राजपूत दीपक सिंह वीरेंद्र सिंह उमेश सिंह वर्मा विशाल राजपूत लाल सिंह धरमपुर आदि सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया