मूलतः पिपरगांव के निवासी आशीष शर्मा एक टेलीकॉम की दुकान चलाते हैं जो मुरहास कन्हैया बेवर रोड पर है आशीष जी से मुलाकात हुई और जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी मिलती है समाज की सेवा करने में जितना उनसे बन पड़ता है वह जनता की सेवा में लगे रहते हैं वस्त्र दान करके समय आने पर लंगर लगाकर समाज की सेवा मे हमेशा तात्पर्य रहते हैंवह और उनकी टीम सदैव दिन-रात लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहती है लगभग अभी तक उन्होंने 100 से अधिक लोगों को एक्सीडेंट होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया और सिर्फ भर्ती ही नहीं आवश्यकता पड़ने पर कई बार अपना रक्तदान भी उन मरीजों को किया क्षेत्र की जनता शर्मा जी को बहुत सम्मान देती है अभी तक उन्होंने एक्सीडेंटल के मामले में शतक लगा चुके हैं 100 से अधिक लोगों को उन्होंने नजदीकी हॉस्पिटल लोहिया में भर्ती करवाया क्षेत्रीय लोग हमेशा उनके अच्छे स्वभाव की तारीफ करते हैं शर्मा जी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि उन्हें यह सब करने में संतुष्टि मिलती है वह कभी चंदा करके तो कभी स्वयं जो बन सके लोगों की मदद में लगे रहते हैं