फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)06 फरवरी 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग डिवाइडर रोड पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए 6 वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया तथा इन पर रु 75000 का जुर्माना लगाया गया । यह वाहन सेंट्रल जेल से बघार के बीच रॉन्ग साइड में वाहन लेकर जा रहे थे । पकड़े गए वाहनों में दो ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रक तथा तीन हल्के भार वाहन शामिल है ।
जनपद में पांचाल घाट पुलिस चौकी से बघार तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर डिवाइडर बनाया गया है परंतु कुछ वाहन स्वामी रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हैं जिससे अन्य वाहनो के साथ दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इन वाहन स्वामियों को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि ये पुनः रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी जिसमें 6 महीने तक का कारावास हो सकता है।