(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 अगस्त 2024 को जिला कारागार फतेहगढ़ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। संपूर्ण कारागार परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कारागार की बैरक में मुख्य झांकी सजाई गई गई है। बंदी भजन गाकर गीत आनन्द कर रहे है। इस वर्ष बंदियों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष उत्साह है। बंदी खुशी नाच गा रहे है। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि इस बार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जेलों , पुलिस लाइन और थानों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्यता से मनाने के आदेश दिए गए है। इसी से बंदियों में अति उत्साह है । साथ ही बताया कि श्री कृष्ण जी का जन्म कारागार के अंदर ही हुआ था इसलिए श्रीकृष्ण की जन्मस्थली कारागार ही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मेरी तैनाती जिला कारागार मथुरा में भी रही है। उत्तर प्रदेश की कारीगरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एक त्यौहार की तरह है। कारागार में 130 बंदियों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर व्रत रखा है। कारागार प्रशासन की ओर से व्रत वाले बंदियों को 500 ग्राम उबला आलू , 60 ग्राम चीनी, 500 ग्राम दूध और दो केला उपलब्ध कराए गए है। जेल अधीक्षक ने शाम को प्रत्येक बैरक में जा जा कर सभी बंदियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। श्रीमती सरोज देवी प्रभारी जेलर ने जेल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी भव्यता के साथ पूर्ण की है। उपकारापाल श्री वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़, कृष्ण कुमारी का भी विशेष सहयोग रहा। अजब सिंह हेड जेल बार्डर, उदय प्रताप, सोनू, संजय सिंह और बैरकों पर जेल बार्डर जितेंद्र, रंजीत वर्मा और प्रिंस डेविड की भी विशेष भूमिका रही है ।