फर्रुखाबाद:- दुकानदार की बेटी ने अपनी लगन और परिश्रम से किया जिला टॉप ।

एक माध्यम वर्गीय परिवार की बेटी तान्या शाक्य  जिसने सीमित संसाधनों में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में 96% अंको के साथ संयुक्त रूप से जिले में प्रथम स्थान हासिल कर माता पिता और परिवार का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्यामनगर फर्रुखाबाद की छात्रा तान्या शाक्य ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । तान्या का कहना है कि वह प्रतिदिन चार -पांच घण्टे पढ़ती है । वह आगे चलकर आई ए एस बनना चाहती है । तान्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,मित्रो और शिक्षकों को देना चाहती है । शिक्षकों और परिवार के मार्गदर्शन से ही  तान्या ने जिला टॉप किया है । तान्या के पिता चंद्र शेखर शाक्य का कहना है कि तान्या पूरी लगन और मेहनत से मन लगाकर पढ़ाई करती थी ।  उसे कम मेहनत करने को कहते थे लेकिन पढ़ाई के प्रति उसकी लगन ही उसे इस मुकाम तक ले गई है । मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । मैं उसके सभी शिक्षकों और विद्यालय का धन्यबाद करना चाहूंगा जिनके प्रयास और मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तान्या ने सफलता पाई है । तान्या के पिता एक दुकानदार है जिसके चलते वे तान्या को संसाधन उपलव्ध नही कर सके । फिर भी तान्या ने अपनी लगन और परिश्रम से जिले में टॉप कर दिखाया है ।