फर्रुखाबाद : पचपुखरा गाँव की बेटी शिवांगी ने 92.5% अंक पाकर फर्रुखाबाद में बजाया सफलता का डंका


द दस्तक 24 : उत्तर प्रदेश : पचपुखरा की शिवांगी सक्सेना बनीं जनपद की शान, हाई स्कूल में 92.5% अंक प्राप्त कर रचा इतिहास उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के पचपुखरा गांव की रहने वाली शिवांगी सक्सेना ने हाई स्कूल परीक्षा में 555/600 अंक (92.5%) प्राप्त करके न केवल अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा किया, बल्कि अपने विद्यालय और पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया।

पिता का संकल्प: “मैं अनपढ़ हूँ, पर बच्चों को पढ़ा-लिखा कर रहूंगा”

शिवांगी के पिता श्रीपाल सक्सेना, जो खुद पढ़ाई नहीं कर सके, ने भावुक होकर कहा, “हम अनपढ़ ज़रूर हैं, लेकिन अपने किसी भी बच्चे को अनपढ़ नहीं रहने दूंगा।” उनकी बेटी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्वित है।

गांव में जश्न का माहौल

शिवांगी की इस सफलता के बाद पचपुखरा गांव में उत्सव जैसा माहौल है। हर कोई इस बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहा। लोगों का कहना है कि शिवांगी ने यह दिखा दिया कि गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं।

विद्यालय और जिले में शानदार रैंक

मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा शिवांगी ने विद्यालय में प्रथम स्थान और जिले में पाँचवां स्थान प्राप्त किया है।


विषयवार अंक तालिका

विषयप्राप्तांक
हिंदी93
अंग्रेजी90
गणित93
विज्ञान88
सामाजिक विज्ञान94
कला97
कुल अंक555/600
प्रतिशत92.5%

पारिवारिक जानकारी

विद्यालय: मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कॉलेज

नाम: शिवांगी सक्सेना

पिता: श्रीपाल सक्सेना

माता: कमला देवी

भाई: वीरू सक्सेना, धीरू सक्सेना

गांव: पचपुखरा, जनपद फर्रुखाबाद

INDC Network के चीफ एडिटर और दस्तक 24 कानपुर मंडल संवाददाता अर्पित शाक्य ने कहा, “शिवांगी सक्सेना ने हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गांव और पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हर बेटी के लिए प्रेरणास्रोत भी है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और इस गौरवपूर्ण क्षण पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”

Leave a Comment