फर्रुखाबाद:थाना शमसाबाद पुलिस द्वारा जेबकतरे को एक चोरी किया हुआ मोबाइल व जेब काटकर चोरी किये रुपये के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी  सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज एक अभियुक्त बोबी पुत्र चरन सिंह निवासी जगतापुर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज को पब्लिक द्वारा टैम्पो स्टैण्ड के पास सोसाइटी के सामने कस्बा शमसाबाद के पास से जेब काटकर चोरी किये गये 1200 रुपये व थाना नवाबगंज क्षेत्र से चोरी किया गया एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी व जामा तलाशी से एक ब्लेड का टुकड़ा व एक मोबाइल रियलमी कम्पनी बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुअसं 268/23 धारा 379/411/413 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।अभियुक्त द्वारा जुर्म की माफी माँगते हुए बताया कि साहब मेरे पास जमीन जायदाद नहीं है, इसलिये मैं कभी-कभी जेब काटकर पैसे चुरा लेता हूँ और मोबाइल, मोटरसाइकिल आदि की चोरी कर लेता हूँ और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता हूँ और मैंने आज जो मोबाइल चोरी किया था उसे भी मैं आने जाने वाले व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता मुझे एक मोबाइल के यदि मोबाइल सही हो तो 4000-5000 रुपये मिल जाते हैं उससे मैं अपने परिवार का भरण पोषण व शौक मौज कर लेता हूँ। आज मैं मोबाइल चोरी करने के बाद जेब काटकर रुपये निकाल चुका था और ओटो से उतरने की फिराक में था कि लोगों ने पकड़ लिया और मुझे थाने ले आये। मैं इससे पहले कई बार बनारस की ओर जाकर चोरी कर लाया हूँ, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया। मैंने आपको सारी सही सही बात बता दी है, लेकिन कोर्ट में मैं वही बोलूंगा जो मेरा वकील बताएगा।