फर्रुखाबाद :एचटी लाइन की चिंगारी से सात बीघा गेहूं की फसल राख

कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिराऊ में गुरुवार दोपहर एक किसान के खेत में एचटी लाइन की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने खुद के संसाधनों से आग पर काबू पाया।गांव जिराऊ निवासी किसान सतेंद्र पुत्र सहवीर के खेत के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी है। गुरुवार दोपहर तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान तेज हवा से एचटी तार आपस में टकरा गए। उससे निकली चिंगारी सीधे गेहूं की खड़ी फसल पर जा गिरी। चिंगारी पड़ते ही फसल में आग लग गई।खेत से उठते धुएं और लपटों को देखकर जब तक सतेंद्र खेत पर पहुंचे। तब तक आग नौ बीघा में फैली फसल में से करीब सात बीघा को चपेट में ले चुकी थी। आग बुझाने के लिए उन्होंने तत्परता दिखाते हुए नलकूप चलाया। ट्रैक्टर से पानी डलवाया। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ज्यादातर फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान सतेंद्र ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।संवाददाता विनेश कुमार कायमगंज

Leave a Comment