फर्रुखाबाद: विकास कार्य में महिलाओं की भागेदारी न होने से सचिव नाराज

कम्पिल, फर्रुखाबाद: केंद्रीय विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने जल संचयन के लिए बघार लाने पर बने रहे चेक डेम, तालाबों के सुंदरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में महिलाओं को काम न मिलने पर सचिव ने अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और महिलाओं को रोजगार दिए जाने के अफसरों को निर्देश दिए।

केंद्रीय विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्मृति शरन ने तकनीकी सहायक सागर, सीडीओ एम. अरून्मोली व अन्य अधिकारियों के साथ कंपिल क्षेत्र के गांव पट्टी मदारी में पट्टी मदारी में 100 साल पुराने चिरैया तालाब के कराए जा रहे सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। यहां 43.36 लाख से काम कराया जा रहा है।

अभी तक पांच प्रतिशत काम हुआ है। वहां महिला मेट शानू वर्मा ने सचिव को बताया कि उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। सचिव ने अधिकारियों से नाराजगी जताई और महिलाओं को काम देने के निर्देश दिए। सुंदरीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। सचिव ने कहा कि तालाब की जिम्मेदारी समूह की महिलाएं संभालेगी, तो तालाब सुंदर होंगे और बच्चे वहां खेलेंगे।

मोहम्मदाबाद के गांव राजारामपुर मेई में बघार नाले पर बन रहे चेक डेम का निरीक्षण किया। गांव करनपुर मजरा के बॉसमेई में प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार सैनी से सचिव ने मुलाकात की और उनके द्वारा की जा रही उन्नत खेती का जायजा लिया। सचिव ने बीडीओ से कहा कि प्रवीण की मां के गांव की महिलाओं का समूह बनाए और उन्नत बीजों का उत्पादन कराने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें।

ग्राम पंचायत पुठरी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत भटासा के मजरा ममापुर में निर्माणाधीन पार्क, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय परमनगर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा। उन्होंने गांव के लोगों को जल संचयन करने की शपथ दिलाई।

Report : Samrat Shakya