फर्रुखाबाद:फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न

फर्रूखाबाद,( द दस्तक 24 न्यूज़)07 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।

   बैठक में 10 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक चलने बाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई ।

बैठक में बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमली रजिस्टर, आईईसी, ड्रग पहुच गये है आरआरटी टीमे बन गई है, 1829 डीएटीम, 3708 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर व 374 सुपरवाइजर लगाये गये है, जनपद की 2282948 जनसंख्या में से 2054658 लोग दवा सेवन के लिये पात्र पाये गये है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो व्यक्ति जनपद से बाहर है उनको चिन्हित करें, सभी को दवा अपने सामने खिलाये, सभी विद्यालयों में फाइलेरिया रोधी शपथ कराई जाये, महत्वपूर्ण स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाये जाये, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा के पर्चे पर फाइलेरिया की दवा खाने के लिये प्रेरित करने बाले स्लोगन की मोहर लगाई जाये ।

    बैठक में आई एम ए के अध्यक्ष द्वारा सभी प्राइवेट अस्पतालों में आने बाले मरीजों व उनके परिजनों को दवा खिलाये जाने का सुझाव दिया गया

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेंद्र कुमार व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।