फर्रुखाबाद : स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित

कायमगंज : जांच में मिलीं अनियमितताओं के चलते कायमगंज ब्लाक के गांव लखनपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह ब्लाक संसाधन केंद्र से संबद्ध रहेंगी।

खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल की सूचनानुसार एडी (बेसिक शिक्षा) के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में कायमगंज विकास खंड के गांव लखनपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल में पाया गया कि वहां बिजली की फिटिग खुली कराई गई, विद्युत बिल की धनराशि का उपयोग विद्युतीकरण में कर लिया गया। जबकि यह धनराशि एसएमसी खाते में रक्षित होना चाहिए थी। स्कूल की बाउंड्री निर्माण का कार्य भी शुरू नहीं किया गया। इन अनियमितताओं पर प्रधानाचार्य अंजली देवी को जारी हुए कारण बताओ नोटिस का जवाब भी संतोषजनक न मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद आरोपों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को जांच अधिकारी बनाकर आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए।