फर्रुखाबाद:- समर्पण सेवा समिति ने लोगो को मुफ्त दवा वितरित की ।

कायमगंज के सी पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के मोहल्ला बगिया सोहनलाल में पंडित राम प्यारे जी के मंदिर प्रांगण में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों से संबंधित कुल 208 मरीजों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण, उपचार व दवाई वितरित की गई ।
शिविर का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में आए हुए मरीजों को हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी व गरीब असहाय मोहल्ला वासियों को गंभीर बीमारी होने पर सीपी हॉस्पिटल भेजकर उपचार कराया। जिसमें मरीजों का परीक्षण व दवाइयों में कम कीमत पर दी गई। इस दौरान मोहल्ले वासियों ने अपने वार्ड में मौजूद समस्याओं के बारे में जानकारी दी व उन्हें निस्तारित कराने के लिए उनसे निवेदन किया। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शिविर में सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने सर्दी, जुखाम, बुखार, हड्डी, नसों व अन्य बीमारियों बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों के मरीजों को उपचार किया। शिविर में मोहल्ला गंगादरवाजा, बगिया सोहनलाल, बगिया मगूलाल, पहलवान बाबा व आसपास के लोगों ने कैंप का अब लाभ उठाया। इस दौरान गौरव मिश्रा, सौरव मिश्रा, मुन्ना लाल गुप्ता, गोपी सक्सेना, कैलाश रस्तोगी मधुबाला, नितिन गंगवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।