फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला में जेल उत्पाद केंद्र से होगी बिक्री

रामनगरीय मेले में जेल उत्पाद केंद्र से होगी बिक्री जिला जेल में बंदियों द्वारा ODOP के अंतर्गत निर्मित रामनामी पटका, रामनमी गमछा , रामनामी चादर की । जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुंद ने बताया की श्री राम नगरिया मेले में लगने वाली जिला प्रदर्शनी की दुकान संख्या 19 व 20 जेल को आवंटित हुई है । दिनांक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ होने पर जेल उत्पाद केंद्र से बिक्री आरंभ होगी। जिसमे ODOP के अंतर्गत निर्मित ब्लॉक प्रिंटिंग के रामनामी पटका, रामनामी गमछा, रामनामि चादर एवम जेल निर्मित एलईडी बल्ब की बिक्री आम जनता के लिए की जाएगी। एलईडी बल्ब दो किस्म के 15 वाट और 18 वॉट क्षमता के होंगे। 6 माह की गारंटी वाले एलईडी बल्ब 15 वॉट की कीमत रु 120.00 और 18 वॉट की कीमत रु145.00 होगी। इसी प्रकार 12 माह की गारंटी वाले एलईडी बल्ब 15वॉट की कीमत रु 150.00 और 18 वॉट,की कीमत रु 200.00 होगी। महिला बंदियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग, चादर, कुशन कवर की भी बिक्री की जाएगी। बिक्री केंद्र पर जेल प्रशिक्षक श्री रामकुमार मोबाइल नं. 9044673099, उपस्थित रहेंगे। जेलर श्री अखिलेश कुमार , उपकारापाल , उपकारापाल श्री अखिलेश मिश्रा, शैलेश सोनकर , श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती कृष्णा कुमारी पर्यवेक्षण करेंगी। महिला बंदियों के उत्पाद की बिक्री की जाएगी।