रिश्वत लेते वीडियो वायरल हाने पर कायमगंज तहसील की सहायक वासिल बाकी नवीस (एडब्ल्यूबीएन) रेनू सक्सेना को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के लिए उन्हें कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है। दो दिन पहले ही 40 हजार रिश्वत मांगने के प्रकरण में नायब नाजिर को निलंबित किया गया था। तहसील कायमगंज के संग्रह कार्यालय में कार्यरत एडब्ल्यूबीएन का 200 रुपये की रिश्वत लेने का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने वीडियो को संज्ञान में लेकर देर शाम ही मामले में आख्या जिलाधिकारी को भेज दी थी। बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर एडब्ल्यूबीएन को निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अतिरिक्त एसडीएम संजय कुमार सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। दो दिन पहले तहसील कायमगंज के ही नायब नाजिर श्रवण कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर निलंबित किया गया था। श्रवण कुमार के खिलाफ जांच एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह को सौंपी गई है।
सवांददाता : सम्राट शाक्य