(द दस्तक 24 न्यूज़) 18 जनवरी 2025 लखनऊ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के एमडी, दक्षिणाचल विद्युत निगम के एमडी व विद्युत विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ समिति की बैठक सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की। फर्रुखाबाद में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए जसमई तिराहा, अमेठी कोहना और सेन्ट्रल जेल चौराहा पर 3 नए बिजली घरों के निर्माण, ठण्डी सड़क पर सात किमी लम्बी नई लाइन, शहर में 63 केवीए के 3 ,100 केवीए के 22 और 250 केवीए के 10 नए ट्रान्सफार्मरों की स्थापना,भोलेपुर बिजली घर पर लगे व अन्य 11 ट्रान्सफार्मरों की क्षमता वृद्धी, 11 केवीए के कचहरी ,आरएमआर, एनएकेपी, अंगूरी बाग व कैन्ट फीडरों पर ओवर लोडिग की समस्या के निदान के लिए यहाँ 5 अतिरिक्त फीडरों की स्थापना सम्बन्धी प्रस्ताव व इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा है। ” सबको बिजली सबको पानी … ब्रह्मदत्त की यही निशानी !